About Us

विद्यापीठ एक परिचय :-

        अहीरवाल के महान संत परम पूज्य बाबा खेतानाथ जो स्त्री शिक्षा और उनके उत्थान के लिए पूर्ण समर्पित संत थे। उसी पुण्यात्मा के दिव्य स्वपन को साकार करने के लिए इस विद्यापीठ की नींव यज्ञ और मंत्रोच्चार के साथ 15 अगस्त 2001 को रखी गई थी । विद्यापीठ रूपी यह पौधा 58 छात्राओं से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीटेड़ा के भवन में आरंम्भ हुआ। पूज्य स्वामी शरणानन्द जी के आशीर्वाद, श्रद्धेय डॅा. करण सिंह जी यादव के अथक प्रयास एवं यहां के अग्रसोची महानुभावों के कठोर परिश्रम एवं आर्थिक सहयोग से बाबा का स्वपन  साकार हुआ है। डॅा. साहब के ही अथक प्रयासों से विद्यापीठ के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने तीन चरणों में 30 एकड  भूमि निशुल्क आंवटित की । डॅा. साहब की प्रेरणा से विधि महाविद्यालय के भवन का निर्माण भामाशाह श्रीमती चित्रलेखा पत्नि स्व. सेठ राजनाराण गुप्ता ने करवाया, इसी परिवार के सेठ श्री श्रीधर गुप्ता ने 50 छात्राओं के लिए छात्रावास  का निर्माण करवाया । B.Ed. एवं B.S.T.C. भवन डॅा. करण सिंह जी ने अपने सांसद कोष से 24 लाख राशि की निधि से करवाया । पी.जी. कॅालेज का विशाल भवन स्थानीय दानदाताओं के सहयोग से तैयार हुआ । सत्र 2015-16 में निदेशक आवास का निर्माण करवाया और इसी सत्र में पूज्य स्वामी शरणानन्द जी महाराज ने B.Ed. भवन और पी.जी. कॅालेज भवन के बीच विस्तृत सभागार  का निर्माण करवाया। सभागार के ऊपर बने चार कमरे समिति के कोष से निर्मित किये गये । इस तरह से विद्यापीठ की वर्तमान भौतिक संरचना तैयार हुई ।
इस सत्र् में 32 लाख की लागत से 2000 फीट लम्बा रोड जो विद्यापीठ के सभी भवनोें,द्वारों और खेल मैदानों को जोडता है का निर्माण करवाया गया है। बसों के खडे होने के लिए भी पक्के फर्श का निर्माण हुआ है। समिति सचिव श्री महावीर प्रसाद जी ने अपनी पूर्ण ऊर्जा और सघन प्रयासों से यह कार्य अल्प अवधि में सम्पन्न करवाया।

         विद्यापीठ में पी.जी. महाविद्यालय के कला संकाय में 8 विषयों के साथ स्नातक तथा 5 विषयों में हिन्दी, अंग्रजी, संस्कृत, राज.विज्ञान एवं भूगोल की स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित है। सत्र् 2011-12 से विज्ञान संकाय (Maths & Bio) तथा 2012-13 से वाणिज्य वर्ग की कक्षाएं प्रारम्भ हुई। सत्र 2009-10 से विधि महाविद्यालय संचालित है। विद्यापीठ में B.Ed. एवं B.S.T.C. के Courses भी संचालित है। सत्र 2016-17 से रसायन शास्त्र एवं गणित की स्नातकोत्तर कक्षाएं भी आरम्भ की गयी है।
 सत्र 2017-18 के लिए U.G. में नवीन विषय Physical Education  और P.G. में M.Sc. (Zoology) की मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया है।